टीबी मुक्त अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका अहम, समीक्षा बैठक आयोजित
सिवान, 17 जुलाई 2025
जिले में 100 दिन टीबी मुक्त अभियान की प्रगति की समीक्षा को लेकर सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में जिला यक्ष्मा विभाग द्वारा एक दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका को निर्णायक बताते हुए कहा कि टीबी जैसे गंभीर रोग को जड़ से समाप्त करने में उनकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत संभावित मरीजों की पहचान, जांच, उपचार और फॉलोअप के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न विद्यालयों, पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि जिन क्षेत्रों में प्रगति असंतोषजनक है, वहां अविलंब कार्य में तेजी लाई जाए और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर से जुड़े मरीजों की जानकारी निश्चय पोर्टल पर NIN नंबर के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए। बैठक में एसटीएस, एसटीएलएस, टीबी एचवी और ट्राई इंडिया संस्था द्वारा प्रखंडवार रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। फिलहाल जिले में 4887 टीबी मरीज इलाजरत हैं, जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप ₹1000 की सहायता राशि दी जा रही है। प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत छह माह में 9000 से अधिक मरीजों को फूड बास्केट भी वितरित की गई है।
डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ कुमार विजयेंद्र सौरभ ने कहा कि केवल इलाज शुरू करना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि मरीजों की पहचान, समय पर उपचार और लगातार फॉलोअप जरूरी है। उन्होंने कहा कि 100 दिन टीबी मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक जागरूकता, घर-घर स्क्रीनिंग, बलगम संग्रह, पोषण सहायता और डॉट्स केंद्रों की सक्रियता अहम है।
प्रमुख चर्चित बिंदु:
1. निश्चय पोषण योजना के तहत पोषण पोटली का वितरण
2. मरीजों का विवरण NIN नंबर के साथ पोर्टल पर दर्ज करना
3. 99 डॉट्स लाइट से संबंधित जानकारी का प्रशिक्षण
4. मरीजों के बैंक खाते की अद्यतन स्थिति
5. 100 दिन टीबी मुक्त भारत अभियान की दिशा में अब तक की प्रगति
इस अवसर पर डॉ श्रीनिवास प्रसाद (सिविल सर्जन), डॉ अशोक कुमार (जिला यक्ष्मा पदाधिकारी), डॉ विजयेंद्र सौरभ (डब्ल्यूएचओ), डीपीसी दीपक कुमार, डीपीएस शैलेंदु कुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, ट्राई इंडिया के नीरज गोस्वामी, विकास कुमार सिंह सहित जिले के सभी टीबी कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित रहे।