सीवान में तीन भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत – दो गंभीर रूप से घायल, इलाके में दहशत!
सिवान (बिहार): सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में इरशाद खान (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजमत खान (35 वर्ष) और कैफ खान (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों भाई अपने घर के बाहर खड़े थे तभी छह से आठ बाइक सवार अपराधी आए और बिना किसी चेतावनी के गोलियां बरसाने लगे। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े, तब तक इरशाद खान की मौत हो चुकी थी। अन्य दो घायलों को इलाज के लिए पहले सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
परिजनों का आरोप और गांव का माहौल
मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की आपसी रंजिश से इनकार किया है और इस हमले को पूरी तरह से एक आपराधिक साजिश बताया है। वहीं, घटना के बाद पूरे हरदिया गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध जानकारी को पुलिस को देने की अपील की है।
यह घटना जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुई है, जिससे एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग की है।