बिहार में घरेलू उपभोक्ताओं को राहत: अब 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त, सोलर ऊर्जा को भी मिलेगा बढ़ावा!
पटना (बिहार): आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात देते हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऐतिहासिक घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह सुविधा जुलाई माह के बिजली बिल से लागू मानी जाएगी।
इस घोषणा से प्रदेश के लगभग 1.67 करोड़ उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली हर घर की मूलभूत आवश्यकता है और गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर बढ़ते बिजली बिल के बोझ को कम करना सरकार की प्राथमिकता है।
सौर ऊर्जा विस्तार की भी योजना
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अगले तीन वर्षों में राज्य के हर घर तक सौर ऊर्जा की सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत पंचायत स्तर तक सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत बिहार के रेलवे स्टेशनों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक सौर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे रात में सुरक्षा और सुविधाएं दोनों बढ़ेंगी।
डिजिटल तकनीक और स्मार्ट मीटर को भी बढ़ावा
राज्य सरकार ने पहले ही लाखों उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं। स्मार्ट मीटर धारकों को 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट पहले से मिल रही थी। अब इन्हें भी 125 यूनिट तक पूरी तरह मुफ्त बिजली मिलेगी।
राजकोषीय बोझ लेकिन जनहित सर्वोपरि
इस योजना के तहत राज्य सरकार को सालाना लगभग 15,000 करोड़ रुपये का व्यय भार उठाना होगा। बावजूद इसके, सरकार ने इसे जनहित में जरूरी और समय की मांग बताया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि “बिजली केवल सुविधा नहीं, आत्मनिर्भरता की नींव है।”
चुनाव से पहले बड़ा सामाजिक सन्देश
विशेषज्ञों की मानें तो यह फैसला एक चुनावी मास्टरस्ट्रोक भी है, जो जनता के बीच सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। मुफ्त बिजली योजना से जहां आर्थिक राहत मिलेगी, वहीं सोलर ऊर्जा के प्रसार से पर्यावरण संरक्षण और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा का भी रास्ता खुलेगा।