रामपुर हत्या कांड: गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों संग पुलिस अधीक्षक से मिले भाजपा नेता हैप्पी यादव, दी थाना घेराव की चेतावनी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामपुर निवासी जनार्दन यादव की दो माह पूर्व हुई हत्या के बाद अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने मृतक के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी से मुलाकात कर हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
हैप्पी यादव ने एसपी से कहा कि जनार्दन यादव की नृशंस हत्या को दो महीने से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने इस देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और युवा वर्ग तस्करी, स्मैक जैसे अपराधों में संलिप्त होता जा रहा है, जिससे सीवान की छवि भी धूमिल हो रही है।
भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर जनार्दन यादव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह स्थानीय थाना का घेराव कर जन आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध और नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से विशेष अभियान चलाने की भी मांग की।
एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों के साथ हुई इस मुलाकात में ग्रामीणों का आक्रोश भी स्पष्ट झलक रहा था। जनार्दन यादव के हत्याकांड ने एक बार फिर सिसवन क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।