शिक्षकीय लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: बीएलओ ड्यूटी से इनकार करने पर विशिष्ट शिक्षक निलंबित!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सख्ती से काम कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सारण जिला प्रशासन ने एक शिक्षक द्वारा बीएलओ के कार्य से इनकार करने को गंभीरता से लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बतरौली-1, सोनपुर में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक श्री जीवेन्द्र कुमार सिंह को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन शिक्षक द्वारा इस ड्यूटी को करने से स्पष्ट इनकार कर दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की अनुशंसा पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री सिंह पर प्रथम दृष्टया सरकारी कार्यों में लापरवाही, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में असहयोग और स्वेच्छाचारिता जैसे आरोप सिद्ध प्रतीत होते हैं। ऐसे में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 के नियम 11.2 के तहत निलंबन किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, जलालपुर तय किया गया है, जहां से उन्हें केवल मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 50% जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
श्री जीवेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र भी जारी किया जाएगा। साथ ही उनके विरुद्ध जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को संचालन पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सोनपुर को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच प्रक्रिया 45 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्वाचन से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निपटाया जाएगा।