छपरा शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई!
क्रेन से हटाए गए 13 वाहन, लगा 48 हजार रुपये का जुर्माना!
छपरा (सारण), 07 जुलाई 2025
सारण पुलिस द्वारा छपरा शहर को जाम व सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर यातायात थाना छपरा द्वारा सोमवार को शहर के विभिन्न प्रतिबंधित क्षेत्रों में अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 13 वाहनों को टो मशीन (क्रेन) की सहायता से जब्त किया गया तथा 29 अन्य वाहनों से कुल ₹48,000 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस की अपील
सारण पुलिस ने आमजन से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि—
सड़क की काली पिच (ब्लैकटॉप) पर किसी भी हालत में अतिक्रमण न करें।
ठेला, खोमचा, दोपहिया या चारपहिया वाहन, दुकान का सामान अथवा कोई भी रुकावट मुख्य मार्ग पर न लगाएं।
ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करें।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई वाहन दोबारा इसी तरह उल्लंघन करते पकड़ा गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।