चैनपुर में शराब तस्कर धराया, सिसवन से फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी!
सिवान (बिहार): जिले में शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सिसवन प्रखंड में पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में सफलता मिली है।
चैनपुर में बंटी-बबली ब्रांड की 36 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार
चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 लीटर बंटी-बबली ब्रांड की देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी अमरनाथ पांडेय के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से शराब लेकर मोरवन पुल की ओर जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोरवन पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार पेटी में भरी शराब जब्त की गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और शराब आपूर्ति नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
सिसवन थाना क्षेत्र से फरार आरोपी गिरफ्तार
वहीं, सिसवन थाना पुलिस ने एक पुराने शराब कांड में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन निवासी विजय साहनी के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विजय साहनी शराब के एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोचा गया है और अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी और अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।