उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भागर में मशाल प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाया दमखम!
सिवान (बिहार): उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भागर में शनिवार को मशाल प्रतियोगिता के अंतर्गत विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक विकास को बल मिलता है। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, दौड़, लंबी कूद समेत कई रोचक खेल आयोजित किए गए जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकगणों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यालयी शिक्षा में नवाचार आता है और बच्चों में अनुशासन, टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।