मशाल 2025 के तहत हसनपुरा में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम!
सिवान (बिहार): खेल को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से सोमवार को हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में "मशाल 2025" के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में 14 वर्ष और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, कबड्डी आदि खेलों में भाग लिया। बीईओ ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता राज्य सरकार की एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य कम उम्र में ही खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन देना है।
प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में 60 मीटर दौड़ में बालकों में खुर्शीद अली प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय, प्रिंस कुमार तृतीय रहे, वहीं बालिकाओं में पायल कुमारी, रुचि कुमारी और राधा कुमारी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में बालकों में अंकित कुमार और राज कपूर साह ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिकाओं में संजना कुमारी व माधुरी कुमारी अव्वल रहीं। 600 मीटर दौड़ में बालकों में अमित कुमार, आशू कुमार और संजीव कुमार तथा बालिकाओं में मनीषा कुमारी, अदिति कुमारी और मनीषा यादव ने स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी कुणाल कुमार सिंह, रागिनी वर्णवाल, नीरज कुमार, कृष्णानंद त्रिपाठी, बीरेंद्र यादव, रुबी कुमारी, संध्या भारती, अशोक पटेल, मनिंदर कुमार, राम दुलारे समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी ने सराहना की और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।