जदयू की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली: “एक भी मतदाता छूटे नहीं, फर्जी नाम जुड़ने न पाए”
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में सोमवार को सारण जिले के सभी पंचायतों में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निकाली गई, जिसमें जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए।
मढ़ौरा नगर पंचायत में रैली का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर जिलेभर में यह साइकिल रैली आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य है — “एक भी मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता सूची में न जुड़ें।” उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता हर वार्ड और बूथ स्तर तक पहुंचकर लोगों को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को निर्देश दिया गया है कि वे बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर योग्य मतदाताओं का नाम जुड़वाने और अपात्र नाम हटवाने में सहयोग करें।
रैली में प्रमुख रूप से संजय गिरी, गामा सिंह, संदेश महतो, अरशद परवेज मुन्नी, सुधाकर भारद्वाज, कुसुम देवी, इंजीनियर प्रभास शंकर, बृजेश कुमार, रामबाबू सिंह, अनिल सिंह, रियाजुद्दीन मंसूरी, दिवाकर चौबे, चांदनी कुशवाहा, चंदन मिश्रा सहित सभी विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं समर्पित कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह रैली मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में जदयू की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे लोगों में मतदान और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति सजगता बढ़ेगी।