सिसवन में श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन, कामगारों को योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड परिसर में मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से कामगारों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बिन्दु भारती कला संगम द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी व स्थानीय कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सरकारी योजनाओं, कल्याणकारी पहल, पंजीकरण, स्वास्थ्य सुरक्षा, बीमा, रोजगार प्रशिक्षण और अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम-जन तक पहुंचाई। कलाकारों ने जीवंत अभिनय और संवादों के माध्यम से बताया कि कैसे एक पंजीकृत श्रमिक अपने अधिकारों का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकता है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे ताकि हर कामगार तक सरकार की योजनाओं की सही जानकारी पहुंचे और वे इसका लाभ उठा सकें।