सिसवन प्रखंड में शिवरात्रि को लेकर बाबा महेंद्रनाथ धाम पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम पर सावन महीने की शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शिवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मंदिर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग, चेकिंग पॉइंट, सीसीटीवी कैमरे, और स्वास्थ्य सुविधा शिविर लगाए जा रहे हैं।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस अवसर पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती, दंडाधिकारी की नियुक्ति, तथा स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना या अव्यवस्था से निपटा जा सके। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
बाबा महेंद्रनाथ धाम पर हर साल शिवरात्रि को भव्य आयोजन होता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संयम और श्रद्धा के साथ पर्व मनाएं और किसी अफवाह या भीड़भाड़ से बचें।