एकमा में दिनदहाड़े छिनतई: 7 लाख लेकर फरार हुए अपराधी, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढ़ी ओवर ब्रिज पर छिनतई की एक बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद सारण पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। बताया गया कि एक पेट्रोल पंप कर्मी से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सात लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एकमा) और एकमा थानाध्यक्ष ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
पुलिस टीम ने पीड़ित व्यक्ति और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की और मौके की बारीकी से जांच की। प्रारंभिक जांच में यह घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इसी आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर शीघ्र मामले के उद्भेदन का निर्देश दिया है।
एकमा थाना की टीम इस मामले की सभी कोणों से जांच में जुटी हुई है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।