नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजे के 446 पौधे सहित एक आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरसिंहपुर स्टेशनगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक खेत से भारी मात्रा में अवैध गांजे के पौधे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना स्टेशनगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लुरहेटा निवासी संतोष उर्फ खिल्ला चौधरी अपने खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने तत्काल अपनी टीम के साथ खेत की घेराबंदी कर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खेत से कुल 446 गांजे के पौधे बरामद किए जिनका कुल वजन लगभग 1 क्विंटल 68 किलोग्राम है।
पुलिस ने मौके से आरोपी संतोष उर्फ खिल्ला चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नरसिंहपुर पुलिस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्ती से अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के कारोबार और इसके सेवन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।