पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: बिहियाँ में मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी घायल, एक गिरफ्तार
भोजपुर (बिहार): भोजपुर पुलिस और बिहार एसटीएफ ने मंगलवार को तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहियाँ थाना क्षेत्र के कटिया रोड के पास अपराधियों के साथ मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सुबह करीब पांच बजे की गई जब बिहियाँ थाना अध्यक्ष, स्थानीय पुलिस बल एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कटिया रोड पर हथियार से लैस अपराधियों को चिन्हित कर घेराबंदी की। आत्मसमर्पण के निर्देश के बावजूद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस कार्रवाई में बलवन्त कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह नामक दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अभिषेक कुमार नामक एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा किया कि वे पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में भी शामिल थे। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बलवन्त कुमार सिंह, पिता जंगबहादुर सिंह, निवासी लिलाधरपुर, थाना चक्की, जिला बक्सर; रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, निवासी चकड़ही, थाना बिहियाँ, जिला भोजपुर; और अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, निवासी परसिया, थाना चक्की, जिला बक्सर के रूप में हुई है। भोजपुर पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि मान रही है और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जा रही है।