सारण पुलिस केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, प्रशिक्षु सिपाहियों को वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिए मार्गदर्शन!
सारण (बिहार): पुलिस केंद्र, सारण में मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष (भा.पु.से.) ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त किन्तु गरिमामयी समारोह में नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस सेवा के मूल सिद्धांतों, आचरण, अनुशासन और सामुदायिक पुलिसिंग से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।
उद्घाटन समारोह में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में निष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन और सेवा भावना सबसे महत्वपूर्ण मूल्य हैं, जिन्हें आत्मसात कर वे बेहतर पुलिस कर्मी बन सकते हैं। उन्होंने तकनीकी दक्षता और कानून व्यवस्था की गहरी समझ विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त सिपाहियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के इस प्रारंभिक चरण में प्राप्त की गई शिक्षा और व्यवहारिक ज्ञान ही भविष्य में उनके कार्य को सशक्त बनाएगा। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और समर्पण के साथ करने की अपील की।

