मकेर में सीएसपी लूटकांड का सारण पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, दो अपराधी हथियार व नगदी के साथ गिरफ्तार
सारण (बिहार): मकेर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र में 16 जुलाई को हुई हथियारबंद लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार, लूटी गई नकदी, मोबाइल, लाइटर पिस्टल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के पारो थाना क्षेत्र के नरहर टोला निवासी गोलू सहनी और सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवाड़ा निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
बरामद सामानों में एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, लूटी गई दस हजार रुपये की नगद राशि, एक लाइटर पिस्टल, दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अभियुक्तों द्वारा घटना के समय पहना गया कपड़ा शामिल है।
मकेर थाना कांड संख्या 180/25 के तहत दर्ज मामले की तफ्तीश के दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है। पूरे अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान, अंचल पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, मकेर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और जिला आसूचना इकाई की भूमिका सराहनीय रही।
सारण पुलिस का कहना है कि लूटकांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है और विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।