नरसिंहपुर से दिल दहला देने वाली तस्वीर: पुलिया पर पानी, एम्बुलेंस फंसी — गर्भवती महिला को उपसरपंच ने पैदल कराया पार!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर जिले में हो रही लगातार बारिश ने प्रशासन के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है। नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर कुम्हड़ी ग्राम की एक तस्वीर ने जिले की जमीनी सच्चाई को उजागर कर दिया है। यहां बारिश के कारण पुलिया पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। मजबूरी में उपसरपंच को गर्भवती महिला को कंधे का सहारा देकर पैदल पुलिया पार कराना पड़ा।
यह घटना न सिर्फ आम जनता की तकलीफ को दर्शाती है, बल्कि यह भी उजागर करती है कि जिले में बुनियादी ढांचे की क्या हालत है। कुम्हड़ी ग्राम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि नरसिंहपुर जिले में दो मंत्रियों का गृह क्षेत्र है, फिर भी ऐसी घटनाओं का सामने आना न सिर्फ प्रशासन की विफलता को उजागर करता है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि वर्षों से वादों के बावजूद ग्रामीण इलाकों का हाल क्यों नहीं सुधर रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में इस पुलिया पर पानी भर जाता है, जिससे स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने में परेशानी होती है। बावजूद इसके, अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
अब सवाल उठता है कि क्या विकास सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेगा? या फिर इन तस्वीरों के बाद प्रशासन जागेगा और ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठाएगा?