शिव शक्ति धाम में लगा फ्री मेडिकल कैम्प, दर्जनों मरीज हुए लाभान्वित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरहीं स्थित शिव शक्ति धाम मन्दिर परिसर में आयोजित मेडिकल कैम्प में छपरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन तथा डॉ विनोद कुमार सिंह ने दर्जनों मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य की जाँच की। मौके पर मौजूद मरीजों के बीच मुफ्त दवा आदि भी वितरित की गई। इससे पहले मन्दिर परिसर में मेडिकल कैम्प लगाए जाने की सूचना पाकर आसपास के गाँवों के दर्जनों मरीज मन्दिर परिसर में पहुँच गए थे।
मेडिकल कैम्प के आयोजक एवम सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को मन्दिर परिसर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा ताकि सुदूर देहात के गरीब मरीजों को छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा सहज ढंग से एवम निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। यह कैम्प रविवार को दस से बारह बजे तक लगता है। मेडिकल कैम्प में सुरेन्द्र प्रसाद रामनारायण सिंह पैक्स अध्यक्ष, विजय सिंह सुमेश सिंह भूषण प्रसाद शेषनाथ गिरी तथा अमरेश सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।