माँझी में भैंस को बचाते बचाते पलटी स्कॉर्पियो, एक घायल!
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज के समीप रविवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो पटना से आ रही थी और मेहंदी गंज के पास अचानक एक भैंस के सड़क पार करने के प्रयास में चालक ने वाहन को बचाने की कोशिश की। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे स्थित मंदिर के चबूतरे से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पलटने के बाद उसके चारों चक्के ऊपर की ओर हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही माँझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से स्कॉर्पियो को सड़क से हटाकर थाने ले जाया गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।