सारण-सिवान-गोपालगंज में डकैती के 13 मामलों का खुलासा, हथियार समेत 2 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली, जब वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब गरखा पुलिस को सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर से कुछ अपराधी छपरा की ओर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से प्रवेश कर चुके हैं। इस सूचना के आधार पर मैकी पेट्रोल पंप के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ दबोच लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुरेमनपुर गांव निवासी सुभाष गिरी और सारण के मांझी थाना अंतर्गत माली टोला निवासी अफरोज़ हुसैन के रूप में की गई है। पूछताछ में सुभाष गिरी ने स्वीकार किया कि उसने सारण, सिवान और गोपालगंज जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डकैती और लूट की कुल 13 घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने उनके द्वारा चोरी और लूट की घटनाओं में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
गिरफ्तारी के बाद गरखा थाना में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अपराधियों के पास से बरामद हथियार, वाहन और अन्य सामान को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में गरखा और रिविलगंज थानों के थानाध्यक्षों के अलावा जिला आसूचना इकाई के कर्मी भी शामिल थे।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या जिला नियंत्रण कक्ष को दें। सारण पुलिस ने यह भी कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।