सारण में शिक्षक की दिनदहाड़े मारी गोली, शिक्षक की मौके पर ही मौत – एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश!
सारण (बिहार): दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव में रविवार सुबह करीब 9:30 बजे हुए दिनदहाड़े हमले में शिक्षक संतोष राय की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद कांग्रेस राय गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों व्यक्ति जब कार से घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को परसा पीएचसी पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान संतोष राय की मौत हो गई। घटनास्थल से 4 खोखा और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
जाँच में एफएसएल टीम की मदद ली गई है।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
फिलहाल इलाक़े में विधि व्यवस्था सामान्य है। सारण पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर संपर्क करने को कहा है।