भावुक क्षणों में शिक्षक बिनय कुमार भारतीय को दी गई विदाई, सैकड़ों बच्चों की आंखें हुईं नम!
राजकीय मध्य विद्यालय बघौना में शिक्षक के सम्मान में आयोजित हुआ विदाई समारोह
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बघौना में सोमवार को एक भावनात्मक पल देखने को मिला जब विद्यालय के लोकप्रिय शिक्षक बिनय कुमार भारतीय को उनके स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विदाई दी गई। शिक्षक बिनय कुमार भारतीय को बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त होने के बाद सारण जिले के प्राथमिक विद्यालय गोबरही में प्रधान शिक्षक के रूप में योगदान देना था, जिसके पूर्व उन्हें गहरे सम्मान और भावनाओं के साथ विदा किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे। 11 वर्षों तक इस विद्यालय में अपनी सेवा देने वाले बिनय कुमार भारतीय न केवल एक कुशल शिक्षक रहे, बल्कि खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और भाषण कला में भी बच्चों के प्रिय रहे। उनका मृदु स्वभाव और पारिवारिक व्यवहार बच्चों के दिलों में इस कदर बस चुका था कि विदाई के समय सैकड़ों बच्चे गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे और उनका हाथ पकड़कर विनती करने लगे कि वे उन्हें छोड़कर न जाएं।
विद्यालय के शिक्षक नागेंद्र कुमार ने कहा, "बिनय सर की यादें हम सबको हमेशा सताती रहेंगी। उन्होंने इस विद्यालय के लिए जो किया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।" कई अन्य शिक्षक भी भावुक हो उठे और उनकी आंखें छलक आईं।
वहीं इसके पूर्व छात्राओं ने उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांध का उनकी मंगल कामना की। विदाई समारोह में उन्हें पुष्पमाला पहनाई गई, अंगवस्त्र भेंट किया गया और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस समारोह में शिक्षक मिथिलेश कुमार, मदन पंडित, राजू तिवारी, बाबू जान अली, गोविंद रजक, कुणाल तिवारी, प्रमोद ओझा, गुड्डू ठाकुर, असगर अली, आनंद कुमार, शिक्षिका नीतू सिंह, अनु कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव, कादम्बनी कुमारी, रंभा कुमारी, ज्योत्सना सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे। माहौल पूरी तरह भावुक था और हर किसी की आंखें बिनय सर की विदाई पर नम थीं।