गोबरही के शिव शक्ति धाम में सावन के दूसरे सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सावन के पवित्र माह के दूसरे सोमवार को माँझी प्रखंड के गोबरही टोला स्थित नव-निर्मित शिव शक्ति धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्तों ने 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के नारों से पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया।
सुबह से ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर सवार होकर श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर परिसर में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की भीड़ देखते ही बन रही थी। मंदिर की छटा और भक्तों की श्रद्धा ने वातावरण को पूर्णतः आध्यात्मिक बना दिया।
छपरा से आया दिव्यांग श्रद्धालु
श्रद्धा का यह अद्भुत दृश्य तब और भावुक हो गया जब छपरा से आए एक दिव्यांग श्रद्धालु ने मंदिर को सारण प्रमंडल का सबसे शांतिपूर्ण और भक्तिभाव से भरा स्थान बताया।
मंदिर में प्रतिदिन उमड़ रही भीड़
स्थानीय युवाओं ने जानकारी दी कि मंदिर निर्माण के बाद से ही यहां रोजाना छह हजार से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने मंदिर कमेटी की व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
कड़ी सुरक्षा, चुस्त प्रबंधन
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए हर चप्पे पर निगरानी रखी जा रही थी।
राष्ट्रीय मिठाई के स्टॉल पर उमड़ी भीड़
मंदिर के बाहर लगाए गए मिठाई और प्रसाद की दुकानों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। खासकर ‘राष्ट्रीय मिठाई’ को लेकर खासा उत्साह दिखा।
स्थानीय प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर सरपंच भरत सिंह, उमेश सिंह, रिकु कुमार सिंह सहित कई स्थानीय समाजसेवी मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
पूरे वातावरण में भक्ति का संचार
मंदिर में दिनभर शिवलिंग पर जलाभिषेक, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन होता रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की।
गोबरही का शिव शक्ति धाम बना आस्था का केंद्र
हर गुजरते सोमवार के साथ यह मंदिर अब पूरे क्षेत्र में आस्था का नया केंद्र बनता जा रहा है। श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के संगम ने इसे भक्तों के लिए विशेष बना दिया है।
बोल बम! हर हर महादेव!