मढ़ौरा में ज्वेलरी दुकान लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में स्थित मुबारकपुर गांव की एक ज्वेलरी दुकान में दिनांक 15 जुलाई को हुई लूटकांड का सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के दिन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल और कट्टा के बल पर सोना ज्वेलर्स में लूटपाट की थी। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 511/25, दिनांक 15.07.2025 को धारा 309 (6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी आशिफ उर्फ भोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में निखिल कुमार, पिता मुकेश सिंह, निवासी भुआलपुर, थाना मढ़ौरा तथा निखिल कुमार, पिता महात्मा राय, निवासी इसमाईलपुर, थाना डोरीगंज शामिल हैं। उनके खिलाफ एक अन्य मामला मढ़ौरा थाना कांड संख्या 526/25, दिनांक 20.07.2025, आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, मढ़ौरा थानाध्यक्ष, थाना के अन्य पुलिसकर्मी एवं जिला आसूचना इकाई की अहम भूमिका रही। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अपराध पर नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा के लिए वह हर संभव प्रयास कर रही है।