सीवान में बोले प्रशांत किशोर — नीतीश का यह आखिरी सत्र, उपेंद्र कुशवाहा को दी खुली चुनौती
सिवान (बिहार): जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाजार खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा पर तीखा हमला बोला। जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि यह विधानसभा सत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आखिरी सत्र है और अब जनता उन्हें दोबारा मौका नहीं देगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की एंट्री को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बयान इस बात का प्रमाण है कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि जब आपको उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं है, तब आप एनडीए में क्यों बने हुए हैं? सिर्फ राज्यसभा में रहने और मंत्री पद की चाहत में नीतीश जी का सहयोग लेना और फिर उनकी आलोचना करना नैतिकता नहीं है। अगर हिम्मत है तो एनडीए और राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दीजिए।
नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका राजनीतिक अध्याय अब समाप्त होने वाला है। इस बार सदन के नेता के रूप में वे अंतिम बार विधानसभा में मौजूद रहेंगे। जनता अब बदलाव चाहती है और उन्हें फिर से सत्ता सौंपने के मूड में नहीं है।
प्रशांत किशोर की यह जनसभा जन सुराज यात्रा के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं की भागीदारी रही।