सारण जिले में बढ़े मतदान केंद्र, अब कुल संख्या हुई 3510!
भारत निर्वाचन आयोग ने 471 नए बूथ की पुनर्संरचना को दी स्वीकृति
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने 471 नए मतदान केंद्रों के पुनर्संरचना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे पहले जिले में कुल 3039 मतदान केंद्र थे, जो अब बढ़कर 3510 हो गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार प्रति केंद्र अधिकतम 1200 मतदाताओं के मानक को ध्यान में रखते हुए यह युक्तिकरण किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्य विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत किया गया है, जिसकी अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। युक्तिकरण की इस प्रक्रिया के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक कर सुझाव लिए गए और फिर प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेजा गया। आयोग ने दिनांक 18 जुलाई 2025 को पत्रांक 64/पूर्व अनु-1/बिहार-विधानसभा/2025 के माध्यम से इसे अनुमोदन प्रदान किया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि स्वीकृति के बाद मतदान केंद्रों की जानकारी को ERO-NET पर अपडेट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 3502 बूथों को उन्हीं भवनों या परिसरों में पुनः स्थापित किया गया है, जबकि केवल 8 बूथों का स्थानांतरण निकटवर्ती परिसर में किया गया है।
प्रत्येक नए बूथ की जानकारी संबंधित राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों को उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदाताओं को समय रहते सभी जानकारियां प्राप्त हो सकें।