डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपये ठगने के मामले में एक और गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी संख्या पहुंची 8
सारण (बिहार): डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ सारण साइबर थाना ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जोधपुर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार इस चर्चित मामले में अब तक कुल 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बिसना राम, पिता सोहन राम, निवासी जानियो की धानी बीरानी, थाना भोपालगढ़, जिला जोधपुर (राजस्थान) के रूप में की गई है। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
यह मामला 3 नवंबर 2024 को सामने आया था, जब एक पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसे इन्वेस्टिगेशन के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से ₹45,86,000 की अवैध निकासी कर ली गई। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड संख्या 344/24, धारा-303(2)/318(4)/319(2) बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66(C), 66(D) के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में इससे पूर्व 7 अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मऊ और वाराणसी तथा पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है। अब राजस्थान के जोधपुर से की गई यह आठवीं गिरफ्तारी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के बैंक खाते में वादी के ₹2,10,000 का अवैध ट्रांसफर हुआ था।
इस पूरे मामले में सारण साइबर थाना की सक्रियता के चलते अब तक विभिन्न बैंकों से वादी को ₹4,71,000 की राशि वापस भी कराई जा चुकी है। शेष अभियुक्तों की तलाश और ठगी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि गिरफ्तारी में साइबर थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सारण पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी डिजिटल कॉल या अज्ञात लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।