सारण पुलिस की कार्रवाई: नयागांव में बंद घर में हुई चोरी का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर छितुपाकर गांव में बंद घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में दीपक कुमार गुप्ता के आवेदन पर 12 जुलाई 2025 को नयागांव थाना कांड संख्या-119/25, धारा 305/331 (4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की घटना में संलिप्त हो सकता है। इसी आधार पर आज 25 जुलाई को दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला मठिया गांव में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरमान उर्फ बहादुर, पिता आस मोहम्मद खान, निवासी बेला मठिया, थाना दरियापुर, जिला सारण के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने राजापुर छितुपाकर में बंद घर में चोरी करने की बात स्वीकार की है। उसके पास से चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ-साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है। बरामद सामानों में एक पेचकस, एक लोहे की छेनी और एक मोबाइल शामिल है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अरमान उर्फ बहादुर के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर परसा थाना कांड संख्या-232/18 (धारा 461/379 भा.दं.वि.), नगर थाना कांड संख्या-158/23 और कांड संख्या-808/23 (दोनों में धारा 457/380 भा.दं.वि.) के तहत मामले लंबित हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में नयागांव थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या 112 नंबर पर दें ताकि अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि सारण पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सतत् रूप से तत्पर है।