सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, करोड़ों की संपत्ति बरामद
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने ठगी और जालसाजी के एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी इंदिरा आवास योजना और लोन पास कराने के नाम पर महिलाओं को झांसे में लेकर उनके गहने उतरवाकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 808 ग्राम सोना, 1060 ग्राम चांदी के आभूषण और 53 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई जलालपुर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया गया कि दो व्यक्ति ग्रामीण महिलाओं को गरीबी के नाम पर सरकारी योजना में लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके जेवर उतरवा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित छापामारी कर दोनों को मौके से हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मुकेश कुमार और राकेश कुमार (दोनों पिता शिवनाथ राम, निवासी नकाश चौक श्रीरोड, थाना नगर, जिला वैशाली) बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्वयं को एनजीओ कर्मी बताकर महिलाओं से फर्जीवाड़ा करते थे। उन्होंने जिले के जलालपुर, अवतारनगर, मढ़ौरा, गड़खा और दरियापुर समेत कई थाना क्षेत्रों में इसी तरह की ठगी करने की बात कबूल की है।
इनके आपराधिक इतिहास में दरियापुर, जलालपुर, अवतारनगर, मढ़ौरा, गड़खा और पुनपुन थाना क्षेत्रों में दर्ज कई मामले शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ BNSS की धारा 107 के तहत अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद सामग्रियाँ:
स्वर्ण आभूषण: 808.31 ग्राम
चांदी के आभूषण: 1060.10 ग्राम
नकद राशि: ₹53,30,000
मोटरसाइकिल: 1
मोबाइल फोन: 1
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एकमा), अंचल पुलिस निरीक्षक (सदर), जलालपुर थानाध्यक्ष, अन्य थाना कर्मी एवं जिला आसूचना इकाई की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर गठित SIT टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
सारण पुलिस ने आमजन, खासकर महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सरकारी योजना के नाम पर मांगी जा रही व्यक्तिगत जानकारी या जेवर देने से बचें। कोई संदिग्ध नजर आए तो तुरंत स्थानीय पुलिस या 112 डायल करें।