"जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में" कार्यक्रम आयोजित, भूमि विवादों के शीघ्र निष्पादन पर ज़ोर
सिवान (बिहार): जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को "जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे और आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए 65 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों की बारीकी से सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त परिवादों की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कई मामलों में उन्होंने अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता, प्रखंड स्तर के नामित पदाधिकारी इत्यादि को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।
जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन से जुड़ी परेशानियाँ, कल्याण योजनाओं, बैंकिंग और कार्यालय स्तर की समस्याओं से संबंधित थे। जमीन से जुड़े मामलों की अधिकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर और अनुमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर प्राथमिकता से मामलों का समाधान कराया जाए।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों एवं भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी भूमि संबंधी आवेदनों की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों के मामलों की जांच अधिकतम 7 दिनों के भीतर पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाए। यदि जांच में किसी कर्मी या पदाधिकारी की लापरवाही या दोष साबित होता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाए।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों को पूरी सहायता दी जाए। चूंकि अधिकांश ग्रामीण किसान होते हैं और उन्हें सरकारी प्रक्रियाओं की जानकारी नहीं होती, इसलिए उन्हें आवेदन लिखने में भी मदद की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी नागरिक को बेवजह कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम में जिला स्तर के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे और सभी को निर्देशित किया गया कि जनता की समस्याओं का त्वरित और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाए।