तिरुवल्लूर में डीजल से लदी मालगाड़ी में लगी आग, लपटों में घिरा रेलवे ट्रैक — चेन्नई-आरक्कोनम रेलखंड ठप!
तिरुवल्लूर (तमिलनाडु): रविवार सुबह तिरुवल्लूर जिले के वरथराजापुरम रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह मालगाड़ी डीजल से भरे टैंकरों को लेकर जा रही थी, जब अचानक उसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने कई टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा इलाका काले धुएं से भर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की ऊंची लपटें कई मीटर तक उठ रही थीं और कुछ ही देर में आसपास के रिहायशी इलाकों में डर का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ सकी थी।
रेलवे ने घटना को देखते हुए चेन्नई-आरक्कोनम रेलखंड की सभी यात्री ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विशेष बसें उपलब्ध कराई गई हैं। इस घटना के कारण चेन्नई-बेंगलुरु रूट पर भी आंशिक रूप से परिचालन बाधित हुआ है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी डीजल लेकर चेन्नई की ओर जा रही थी। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक आशंका है कि किसी तकनीकी खराबी या लीक से चिंगारी उत्पन्न हुई हो, जिससे डीजल ने आग पकड़ ली।
इस बीच विपक्षी दलों ने हादसे की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। एआईएडीएमके नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने बयान जारी कर कहा कि "यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि रेलवे की लापरवाही का परिणाम है।"
हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है। लेकिन आग ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
रेल प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल से दूर रहें।
मुख्य बिंदु:
डीजल से लदी मालगाड़ी में तिरुवल्लूर के पास आग
रेलवे ट्रैक पर कई टैंकर चपेट में, चेन्नई-आरक्कोनम रूट ठप
दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे
कोई जनहानि नहीं, लेकिन लापरवाही की आशंका
विपक्ष ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग