तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत, पुलिस की देर से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा–माँझी मुख्य सड़क पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर निवासी 45 वर्षीय अजीज मियां के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, अजीज मियां सुबह अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़े थे, तभी मांझी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक उन्हें लगभग 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए पास में रखे बालू के ढेर तक ले गया। इस घटना में अजीज मियां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि लोगों की चीख-पुकार मच गई। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई, लेकिन पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि ट्रक चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।