शराबबंदी की सख्ती: माँझी में भारी मात्रा में शराब बरामद, बाइक छोड़ भागे तस्कर, तलाश जारी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर बाजार से मांझी थाना की पुलिस ने बड़ी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही उपयोग मे लाई गयी बाइक को भी जब्त कर लिया है। हालांकि तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे।
पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि गुरुवार की सुबह ताजपुर बाजार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर बोरा रखकर ला रहे दो युवकों को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर तथा बाइक छोड़ कर फरार हो गए। जिसके बाद बाइक पर रखे बोरे की तलाशी ली गयी तो उक्त बोरे से लगभग 102 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस भागे हुए तस्करो की पहचान कर दोनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया की शराब की बिक्री करने वाले तथा शराब पीने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है जिससे तस्करो व पियक्कड़ो मे हड़कम्प व्याप्त है।