5वां रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का हुआ गठन से निकट भविष्य में काफ़ी उम्मीदें!
स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी, सहभागी और पारदर्शी बनाने में रोगी हितधारक मंच की अहम भूमिका: सीएचओ
सिवान (बिहार): रोगियों, उनके परिजनों, आशा कार्यकर्ताओं, सामुदायिक स्तर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, समय पर इलाज की सुविधा और जमीनी स्तर पर जागरूकता बढ़ाना रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें बसंत नगर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एच डब्ल्यू सी) के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) राजेंद्र कुमार रणवां ने पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म (पीएसपी) गठन के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि पीएसपी के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि स्वास्थ्य सेवाएं विशेष रूप से वंचित और कमजोर वर्गों तक पहुंचें। मंच पर प्राप्त फीडबैक के आधार पर योजनाओं में बदलाव और सुधार की प्रक्रिया को गति मिलती है। क्योंकि सामुदाय और स्वास्थ्य प्रणाली के बीच एक मजबूत पुल का निर्माण करना है, ताकि मरीजों की समस्याओं, सुझावों और आवश्यकताओं को सीधे नीति और सेवा प्रदाताओं तक पहुंचाया जा सके।
स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत पांचवां पीएसपी का हुआ गठन: एम ओ आई सी
हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत बसंत नगर गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आम) पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) राजेंद्र कुमार रणवां के नेतृत्व में रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया है। जिसमें स्थानीय सीएचओ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी और बीसी सोनू कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित फाइलेरिया बीमारी के कारण और बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया बीमारी के साथ- साथ अन्य बीमारी जैसे- टीबी कालाजार, मलेरिया, एईएस/जेई, परिवार नियोजन में इनकी भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। हालांकि इसके पहले स्थानीय प्रखंड अंतर्गत गायघाट, पियाउर, सहूली और लहेजी गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सी एच ओ के नेतृत्व में पीएसपी का गठन किया जा चुका है।
रोगी हितधारक मंच से निकट भविष्य में काफ़ी उम्मीदें: डॉ ओपी लाल
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि रोगी हितधारक मंच यानी पीएसपी का उद्देश्य एक उत्तरदायी, सहभागी और मरीज- केंद्रित स्वास्थ्य तंत्र की स्थापना करना है, जो सभी के लिए सुलभ, समावेशी और प्रभावशाली हो।
हालांकि रोगी हितधारक मंच (PSP) से भविष्य में समुदाय आधारित स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूती मिलने की बड़ी उम्मीद है। इसके माध्यम से मरीजों की आवाज नीति निर्धारण तक पहुंचेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ेगी। जबकि वंचित वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने, जागरूकता बढ़ाने और इलाज के अनुभव को बेहतर बनाने में यह मंच अहम भूमिका निभा सकता है। साथ ही यह स्वास्थ्य विभाग और आमजन के बीच संचार संवाद का स्थायी माध्यम बन सकता है।
पीएसपी गठन के दौरान फाइलेरिया रोगियों के बीच एमएसडीपी किट वितरण के साथ ही सिफार के बीसी सोनू कुमार के द्वारा साफ सफाई को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सीएचओ राजेंद्र कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी और बीसी सोनू कुमार, वार्ड सदस्य अनिता देवी, एएनएम कुमारी दीपिका साह, आशा फेसिलेटर मुन्नी देवी, आशा कार्यकर्ता माया देवी, सुशीला देवी, हिरामती देवी, नैन देवी, आंगनबाड़ी सेविका विद्यावती देवी, गिरजा देवी, रीना देवी और शाहीन जहां, सामाजिक कार्यकर्ता अनंत सहनी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।