सिसवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, डीडीसी ने दिए निर्देश
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीडीसी ने की, जिसमें बीएलओ पर्यवेक्षकों और बीएलओ के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा उन्हें मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में डीडीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवाएं और उन्हें तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन अपलोड करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सूची से अवैध नाम हटाने और नए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने भी भाग लिया और कार्य की निगरानी के लिए अपने स्तर पर सहयोग देने की बात कही। दोनों अधिकारियों ने बीएलओ को क्षेत्रीय भ्रमण कर घर-घर जाकर फार्म भरवाने और मतदाताओं को जागरूक करने की सलाह दी।
डीडीसी ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन करने का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से वंचित न रहना पड़े। बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों ने निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।