श्रावणी मेले में बाबा महेंद्र नाथ धाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 35 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
सिवान (बिहार): सावन मास की पवित्रता और श्रद्धा का अद्वितीय संगम शुक्रवार को सिसवन प्रखंड स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम में देखने को मिला, जहां श्रावणी मेले के अवसर पर लगभग 35 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। दूर-दराज से आए श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे और सुख-शांति व कृपा की कामना की।
मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था, जो दिन भर बिना रुके चलता रहा। भक्तों ने पारंपरिक रीति से बेलपत्र, जल, दूध, फूल आदि अर्पित कर बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारियों के अनुसार, श्रावण मास में विशेषकर सोमवार और शुक्रवार को सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है, जो बाबा भोलेनाथ की महिमा और श्रद्धालुओं के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन ने भी पूरी सतर्कता बरती है। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही बैरिकेडिंग, पेयजल, प्राथमिक उपचार, साफ-सफाई आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
श्रावणी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि इसने बाबा महेंद्र नाथ धाम के आध्यात्मिक महत्व को भी उजागर किया। श्रद्धालु इस अवसर को एक दिव्य और आत्मिक अनुभव मानते हैं, जो उन्हें अध्यात्म के और निकट ले जाता है।