अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने एक तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब की ढुलाई में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि थाना में पदस्थापित पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर मोड़ पर दिवा गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान दो युवक एक बाइक पर बोरे में कुछ सामान लेकर आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बोरे पर सवार युवक अचानक बोरा फेंक कर भागने लगा। पुलिस बल ने उसका पीछा किया, पर वह फरार हो गया। मौके पर मौजूद बाइक चालक को पकड़ लिया गया। जब बोरे की तलाशी ली गई, तो उसमें से लगभग 17 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान माँझी नगर पंचायत के चौबाह स्थान निवासी लालबाबू चौधरी के पुत्र प्रदीप चौधरी के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से स्वयं बाइक पर लेकर जा रहा था। फरार युवक की पहचान कर ली गई है और माँझी थाना कांड संख्या 276/25 के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, जिससे क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। माँझी पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर प्रतिबद्ध है।