सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर हादसा, बाइक सवार युवक घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मांझी प्रखंड के बरेजा गांव निवासी मोहन चौधरी के पुत्र राजकुमार के रूप में की गई है।
घटना उस समय हुई जब बाइक सवार राजकुमार सिसवन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर एक आवारा कुत्ता आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पास के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सड़क पर आवारा पशुओं की वजह से लगातार हो रहे हादसों से लोग परेशान हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।