वाहन जांच के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मढ़ौरा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के पास से देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, चाकू, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 12 जुलाई की रात मढ़ौरा थाना की गश्ती टीम द्वारा सरकारी गाछी के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान धेनुकी चौक की ओर से आ रहे तीन लोग जब पुलिस चेकिंग देखे, तो मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पुलिस को देखकर इसलिए भागे क्योंकि उनके पास अवैध हथियार और चाकू था। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी गौरव सिंह (पिता–उमाकांत सिंह), सोनु कुमार (पिता–जवाहिर साह) और विकेश कुमार सिंह (पिता–अशोक सिंह) के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 491/25 से संबंधित एक लूटे गए मोबाइल को भी बरामद किया गया है। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 493/25, दिनांक 13.07.25, धारा 25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में मढ़ौरा थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता सराहनीय रही। सारण पुलिस ने पुनः आश्वस्त किया है कि जिले में अपराध पर नियंत्रण हेतु उसका अभियान जारी रहेगा।