कोपा में झपटमारी कांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, वैशाली से एक अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के कोपा थाना क्षेत्र में बीते 7 जून को हुई झपटमारी की घटना का सारण पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान विशाल तिवारी (पिता–मुकेश तिवारी, निवासी–रसूलपुर, थाना–लालगंज, जिला–वैशाली) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
घटना के संबंध में पीड़िता ने आवेदन देकर बताया था कि कोपा बरकाती मस्जिद के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उनका मंगलसूत्र और सोने की चेन झपट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद कोपा थाना में कांड संख्या 143/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
तकनीकी अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र से उसे दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी विशाल तिवारी पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह डोरीगंज थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 208/25 में धारा 304 बीएनएस के तहत अभियुक्त है।
इस कार्रवाई में कोपा थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। सारण पुलिस ने पुनः दोहराया है कि वह जिले में अपराध के विरुद्ध पूरी प्रतिबद्धता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है।