सिसवन: शराब सेवन व कारोबार के दो अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की शराब!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब पीने और अवैध शराब कारोबार के दो अलग-अलग मामलों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में चैनपुर थाना की टीम ने नगई गांव में छापेमारी कर नीरज गिरी और मानिक पुरी को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों की चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार में संलिप्त दो लोगों को भी दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में नगई गांव के ही अभिमन्यु महतो और शंभू महतो शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 20 लीटर देशी शराब और 7 लीटर विदेशी शराब बरामद की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
पुलिस की इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में शराब पीने और बिक्री जैसे अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।