गोबरही शिव शक्ति धाम में हुआ भव्य अखंड अष्टजाम, सांसद सिग्रीवाल ने की पूजा-अर्चना, ग्रामीणों से लिया फीडबैक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से चौबीस घंटे का अखंड अष्टजाम बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे समय भक्ति रस में डूबकर भगवान शिव का गुणगान किया।
इस पावन अवसर पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिव शक्ति धाम पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। सांसद को आयोजनकर्ता विजय सिंह द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही गोबरही पंचायत के पूर्व वी.डी.सी. सदस्य द्वारा सांसद को जमनपुरा गांव में भी सम्मानित किए जाने की चर्चा की गई।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष शीतलपुर से गोबरही तक सड़क निर्माण, तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल से मंदिर तक की सड़क की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। सांसद सिग्रीवाल ने जल्द ही मंदिर तक की सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री गौतम सिंह को भी विजय सिंह द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह का माहौल और भी गरिमामय हो गया।
कार्यक्रम में हेम सिंह, हरेंद्र सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम नारायण सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, जदयू नेता सुनील सिंह, सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजन के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों ने विजय सिंह और उनकी टीम की सराहना की।