छपरा में थाने से महज 100 मीटर दूर व्यवसायी को मारी गोली, पटना रेफर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के शिव–पार्वती मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी। यह घटना थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यवसायी को पेट और पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से गोली के खोखे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना के बाद व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि यह वारदात ठीक पुलिस स्टेशन के करीब हुई है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।