शिव शक्ति धाम में जलाभिषेक को उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सावन माह के पहले सोमवार को माँझी प्रखंड के गोबरही स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में रविवार से चल रहे चौबीस घंटे के अखंड अष्टजाम का सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे विधिवत समापन होगा। समापन के दिन बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी।
मंदिर प्रबंधक सोनू कौशिक ने बताया कि जलाभिषेक के लिए आसपास के गाँवों सहित दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और स्थानीय युवाओं ने मिलकर व्यवस्था को संभाला। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शिव शक्ति धाम में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत माहौल में भक्त 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सड़क किनारे सजी दुकानों पर भी रौनक रही। दोपहिया और चारपहिया वाहनों से मंदिर आने वाले लोगों का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
अष्टजाम समापन और जलाभिषेक के इस विशेष अवसर पर अजय सिंह, डॉ. संजीव कुमार, अरुण कुमार सिंह, शिव गौरव, प्रियंका सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने शिव शक्ति धाम की पवित्रता और व्यवस्था की सराहना करते हुए आयोजन को भव्य और दिव्य बताया।