भागलपुर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार! हथियारों का जखीरा बरामद!
भागलपुर (बिहार): जिले की नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्तीपुर दियारा में अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, गोला-बारूद और हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश महतो, मोहम्मद इम्तियाज, प्रमोद उर्फ मनोहर मंडल और बाइजंथि मंडल शामिल हैं। इनके पास से 62 जिंदा कारतूस, 4 देसी पिस्टल, 4 मैगजीन, हथियार बनाने की ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, फायरिंग पिन, लोहे की रॉड, हथौड़े सहित 22 प्रकार के उपकरण बरामद किए गए।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की। टीम ने मौके से हथियार निर्माण की पूरी प्रक्रिया के उपकरण जब्त किए और अवैध हथियार तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस ने एक बड़े आपराधिक नेटवर्क को बेनकाब किया है, जो स्थानीय स्तर पर हथियार निर्माण कर तस्करी का धंधा चला रहा था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।