नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप, झांसी घाट पुल पूरी तरह डूबा!
बरगी डैम के गेट खुलने और भारी बारिश से नर्मदा में उफान, गोटेगांव–जबलपुर मार्ग पर यातायात बंद!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी इन दिनों रौद्र रूप में है। लगातार बारिश और बरगी बांध के गेट खोले जाने के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे झांसी घाट पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इस वजह से गोटेगांव–जबलपुर वाया शहपुरा मार्ग पर यातायात को पूर्णतः बंद कर दिया गया है।
प्रशासन ने आमजन से नदी के किनारे न जाने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। संबंधित विभागों द्वारा झांसी घाट सहित अन्य घाटों पर भी जलस्तर की निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जलस्तर में अभी और वृद्धि हो सकती है, जिससे अन्य निचले इलाकों में भी पानी घुसने की आशंका बनी हुई है। राहत और बचाव दल को सतर्क कर दिया गया है, वहीं एसडीआरएफ की टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नर्मदा के बढ़ते जलस्तर से जुड़े सभी अपडेट्स पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। जनता से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।