सिसवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण का अंचलाधिकारी ने किया निरीक्षण, बीएलओ को दिए जरूरी निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत चल रहे कार्यों का सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, जिनमें बखरी पंचायत प्रमुख रूप से शामिल रही, में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और संबंधित दस्तावेजों को समय पर अपलोड करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे सभी पात्र नागरिकों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बीएलओ को सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्वहन करना अनिवार्य है। उन्होंने मतदाताओं को भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने नाम की जानकारी बीएलओ से मिलान करने की अपील की।