बिहार मद्यनिषेध इकाई की बड़ी कार्रवाई, हाईवा ट्रक से 4,091 लीटर विदेशी शराब बरामद!
नालंदा/पटना (बिहार): बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई करते हुए मद्यनिषेध इकाई ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बिहार मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल ने नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से एक दस-चक्का हाईवा ट्रक से लगभग 4,091 लीटर विदेशी शराब (IMFL) को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक पड़ोसी राज्य से अवैध रूप से शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा था। जैसे ही टीम को सूचना मिली, तुरंत छापेमारी कर ट्रक को रोका गया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। इस दौरान एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
बिहार सरकार की मद्यनिषेध नीति के तहत की गई यह कार्रवाई राज्य में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। मद्यनिषेध इकाई के अधिकारियों का कहना है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और वाहन को जब्त कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि राज्य को नशा मुक्त बनाने के अभियान को और अधिक मजबूती मिल सके।