शिव शक्ति धाम से निकला भव्य कावर यात्रा, हजारों श्रद्धालु शामिल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सावन माह के शुभारंभ पर मंगलवार को माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ डुमाईगढ़ घाट तक भव्य कावर यात्रा निकाली। पूरे मार्ग में हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
कावर यात्रा के आयोजन को लेकर गोबरही पंचायत में उत्सव का माहौल रहा। सरपंच भरत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सावन की शुरुआत पर शिव शक्ति धाम से डुमाईगढ़ घाट तक पारंपरिक कावर यात्रा निकाली गई, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने बताया कि रास्ते में विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा हेतु स्टॉल लगाए गए थे।
इस अवसर पर जदयू नेता सुनील सिंह, सोनू सिंह कौशिक एवं वाराणसी से आए आचार्य ने जानकारी दी कि 13 जुलाई से ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन लगातार श्रद्धालुओं की आस्था को केंद्र में रखकर किया जाता है, जो क्षेत्र की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बन चुका है।
कावर यात्रा के दौरान हरियाली, ढोल-नगाड़े और बाबा भोलेनाथ के भजनों की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा। महिलाएं, पुरुष और बच्चे शिव भक्ति में लीन नजर आए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर गजेन्द्र सिंह, शिवनाथ यादव, अरुण कुमार सिंह, सूमेश सिंह, रिकु सिंह, उमेश सिंह, शेषनाथ गिरी, विजय सिंह, अजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पत्रकारों की टीम ने भी इस आयोजन को कवरेज कर श्रद्धा व आस्था के इस अद्भुत संगम को समाज तक पहुंचाया।